लाल निशान पर बाजार, फिर भी शेयर में तेजी, जानिए किस-किस स्टॉक ने मारी बाजी

    Share Market Analysis Update: मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 311 अंक की कमजोरी के साथ 72445 अंक के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 21965 अंक के स्तर पर काम कर रहा है. बैंक ऑफ जापान ने नकारात्मक दर नीति को समाप्त करने का निर्णय लिया है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी के सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

    अगर शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बढ़त दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज और आईटीसी के शेयर शामिल हैं, जबकि जिन कंपनियों के शेयरों में नुकसान हुआ उनमें टीसीएस, विप्रो शामिल हैं. कोल इंडिया, टाटा स्टील, बीपीसीएल, एशियन पेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल थे.

    मंगलवार को शेयर बाजार कारोबार की शुरुआत में अडानी पावर के शेयर कमजोर थे, जबकि गौतम अडानी ग्रुप की 10 में से 9 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस, फेडरल बैंक और एसबीआई कार्ड के शेयरों में तेजी रही, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईआरसीटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.

    मंगलवार को प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 283 अंक की कमजोरी के साथ 72465 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 113 अंक की गिरावट के बाद 21942 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. गिफ्ट निफ्टी इस बात का संकेत दे रहा था कि भारत में शेयर बाजार का कामकाज कमजोर शुरुआत के साथ शुरू हो सकता है. मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा.

    error: Content is protected !!