गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी में तेजी, 5 शेयर करा रहे ताबड़तोड़ मुनाफा

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए आज शुरुआती दौर में ही बढ़त बना ली है और सेंसेक्‍स एक बार फिर 61 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और बाजार खुलते ही उन्‍होंने खरीदारी पर जोर दिया. निफ्टी भी एक बार फिर 18 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है और इस सप्‍ताह यह आंकड़ा पार कर सकता है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 78 अंक चढ़कर 60,770 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 17,906 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशकों का सेंटिमेंट आज सुबह से ही पॉजिटिव नजर आया और उनका पूरा जोर खरीदारी पर रहा. लगातार निवेश से सुबह 9.33 बजे सेंसेक्‍स 154 अंक चढ़कर 60,845 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,888 पर पहुंच गया.

टॉप गेनर और लूजर कौन
आज के कारोबार में कई कंपनियों के शेयर ताबड़तोड़ मुनाफा दे रहे तो कुछ में गिरावट दिख रही है. निवेशकों ने आज NTPC, Tata Steel, HUL, Bharti Airtel और HDFC Life जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया जिससे ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Axis Bank, Coal India, IndusInd Bank और HDFC Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से ये टॉप लूजर बन गए हैं.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा तेजी
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो निफ्टी मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सेक्‍टर में आज ठीकठाक तेजी दिख रही जो 0.5 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर, बैंक इंडेक्‍स पर आज दबाव है और कई बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

error: Content is protected !!