बाजार में सुस्ती का असर: सेंसेक्स टूटा; निफ्टी भी फिसला, जानिए किन शेयरों पर पड़ा दबाव!

 

Share Market Update: आज 26 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 85,225.90 पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब −182.80 अंक या 0.21%% नीचे है. वहीं निफ्टी भी करीब −48.60 अंक या 0.19% गिरकर 26,093.50 पर कारोबार कर रहा है.

30 सेंसेक्स शेयरों में से 9 शेयर बढ़त के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों में हल्की तेजी दिख रही है, जबकि मीडिया और कुछ बैंकिंग शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.70% बढ़कर 4,137 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.96% की तेजी के साथ 50,893 पर पहुंच गया है.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स आज बंद है. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.19% की बढ़त के साथ 3,952 पर ट्रेड कर रहा है.

26 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती रही. Dow Jones 0.60% की तेजी के साथ 48,731 पर बंद हुआ. Nasdaq Composite 0.22% और S&P 500 0.32% बढ़कर बंद हुए.

DIIs ने ₹2,381 करोड़ के शेयर खरीदे

24 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹1,721 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,381 करोड़ के शेयर खरीदे.

24 दिसंबर तक FIIs कुल ₹23,830 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं. वहीं DIIs ने इस दौरान ₹62,284 करोड़ के शेयर खरीदे हैं, जिससे बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट मिला है.

नवंबर महीने में FIIs ने ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ के शेयर खरीदे थे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा मिल रहा है.

24 दिसंबर को बाजार में रही थी तेजी

24 दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 116 अंक बढ़कर 85,409 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35 अंक चढ़कर 26,142 पर बंद हुआ था.

उस दिन 30 सेंसेक्स शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट दर्ज की गई थी. IT और बैंकिंग शेयरों में उस दिन दबाव देखने को मिला था. क्रिसमस की छुट्टी के कारण 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!