भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब के साथ मरूति सुजकी जब्त

 

अवैध शराब के विरुद्ध अभियान को मिली बड़ी सफलता

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले के मार्गदर्शन में डी.एस.पी. नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक सईद अखतर एवं सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल अपने-अपने स्टाफ एवं निजात टीम के साथ विशेष मुहिम चलाकर शराब तस्करी करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज  को मुखबिर सूचना पर थाना गैंदाटोला एवं सायबर सेल की टीम हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर ग्राम घुपसाल के करीब एक सफेद रंग की मरूति सुजकी कार का पीछा करते हुए घटनास्थल ग्राम दैहान थाना गैंदाटोला के पास घेराबंदी कर पकड़ा जिसका चालक आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ पर बताया कि मध्यप्रदेश के सौसर से छत्तीसगढ़ भिलाई जिला दुर्ग में खपाने के लिए 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब तस्करी कर रहा था। आरोपी अशोक कुमार मेहरा उर्फ बब्बू सिंह पिता हरविन्द सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी कोहका हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर नंबर 364/365 पानी टंकी के पास सुपेला भिलाई के कब्जे से मारूति सुजकी कार एस.एक्स. वाहन क्रमांक एम.एच. 31-सी.आर.-2890 कीमती 2,50,000/-रूपये एवं उसमें रखे 25 पेटी गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 1,33,700/-रूपये जुमला कीमती 3,83,750/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मौके पर देहाती नालसी दर्ज किया गया बाद थाना गैंदाटोला में अप.क्र.- 114/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। शराब तस्करों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक सईद अखतर, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, स0उ0नि0 द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, स0उ0नि0 शरद कुमार, प्र.आर. अनित शुक्ला, आर0 परिवेश वर्मा, आर0 गौरव शेण्डे, आर0 चितेश रात्रे, आर. मनोज खूंटे, आर. अवध किशोर साहू, आर. मनीष वर्मा, आर. हेमंत साहू, आर. आदित्य सिंह की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!