राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर, पुलिस कर रही लगातार गश्त

छिटपुट खुली दुकानों को आग्रह पूर्वक बंद कराते घूम रहे हिन्दूवादी संगठन

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। प्लानिंग के तहत जेहादी आतंकवादियों द्वारा राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर देने के विरोध में जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के स्वर मुखर हो रहे हैं वहीं इस घटना के विरोध में लगातार आंदोलन हो रहे हैं। आंदोलन की कड़ी में आज छत्तीसगढ़ बंद को व्यापक सफलता मिलने के समाचार मिल रहे हैं। राजनांदगांव शहर सहित इस जिले में भी इस बंद को अच्छी सफलता मिलने की खबरें मिल रही हैं। कौमी एकता के लिये मिसाल माने जाने वाली इस संस्कारधानी में भी बंद शांतिपूर्ण होने के साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से सफल है।

 

हालांकि खुली दुकानों को भगवा झंडों-बानों के साथ मोटर साइकिलों पर घूम रहे हिंदूवादी संगठनों ने आग्रह पूर्वक बंद कराया। वहीं शांति , सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों को उनके पीछे-पीछे घूमते देखा जा रहा है। पुलिस की गश्त वैसे भी इस घटना के बाद आंदोलन पर आंदोलन होते रहने से कुछ दिनों से बढ़ी हुई देखी जा रही है। बंद से अत्यावश्यक सेवाओं जैसे दवा, दुकान, अस्पताल, पेट्रोल पंप, मीडिया आदि को अलग रखा गया है। स्कूल, कॉलेजों में भी बंद का प्रभाव देखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से आज दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 8 शहरों राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी व छुरिया में शांतिपूर्ण बंद होने के समाचार हैं और बंद के प्रतिशत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सभी जगह व्यापक पुलिस सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।

error: Content is protected !!