गणेश पंडाल में लगी भीषण आग,बड़ा हादसा टला

 बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में रविवार की रात एक गणेश जी के झांकी पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आधे से ज्यादा पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना शहर के झंडा चौक पर स्थित बड़वानी धरोहर नाम से संचालित गणेश जी के झांकी पंडाल की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़वानी धरोहर झांकी समिति की ओर से प्रतिदिन शानदार झांकियों का आयोजन किया जाता है। रविवार को भगवान गणेश की महाआरती के बाद समिति के सदस्य प्रसादी का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान दीपक की लौ से गणेश प्रतिमा के पास कॉटन की रुई से बनाए गए बर्फ की गुफा में लग गई।
कॉटन की रुई होने के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते देखते ही पूरी सजावट जल गई। साथ ही पंडाल भी आधे से ज्यादा जल गया। समिति के लोगों की सजकता और नगर पालिका की अग्निशमन गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

error: Content is protected !!