Tatanagar-Ernakulam Express Fire Video: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में रविवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। विशाखापत्तनम-दुव्वाडा होते हुए एर्नाकुलम जा रही टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) के दो एसी कोचों में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार तड़के करीब 1:30 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। घटना के बाद यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई। इसके बाद यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से भागे।
जानकारी के मुताबिक टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग बी2 और एम1 कोच में लगी। यह दोनों कोच जल गए। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को निकाले जाने के दौरान बोगी से एक शव मिला है। अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। इस रेल हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनीता ने एर्नाकुलम एक्सप्रेस में हुई आग की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि रेल सेवाएं जल्द सामान्य हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
रेलवे ने हादसे के कारणों की जांच शुरू की
रेलवे ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि आग ट्रेन के कोच बी1 से लगी थी। ट्रेन उस वक्त अनाकापल्ली जिले के एलामंचिली स्टेशन के पास पहुंच रही थी। लोको पायलट ने ट्रेन से आग की लपटें उठते देख ट्रेन एलामंचिली स्टेशन पर रोक दी। इसके बाद यात्रियों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कोशिशें भी शुरू की गई।
विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें रद्द
हादसे के कारण विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुबह 3:30 बजे के बाद वैकल्पिक ट्रेनों और बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

