पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में स्थित शालीमार में बुधवार को बर्जर पेंट्स नाम की कंपनी के रंग कारखाने में भीषण आग लग गयी. घटना में कारखाने में काम करने वाले 22 मजदूर झुलस गये. झुलसे श्रमिकों में आठ की हालत गंभीर बनी हुई है. झुलसे मजदूरों को हावड़ा नारायणा अस्पताल, हावड़ा जनरल अस्पताल व सीएमआरआइ में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोपहर दो बजे रंग कारखाने में आग के बाद कारखाने में रखा तैयार व कच्चा माल जलकर खाक हो गया. घटना के बाद कारखाने से भयंकर लपटें उठती देखी गयीं. पूरे इलाके में जले केमिकल की दुर्गंध फैल गयी. घटना स्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के आठ इंजनों ने आग पर काबू पाया. आगजनी के बाद कारखाने में फैले विषाक्त धुआं व गैस से भी कई श्रमिकों के बीमार होने की खबर है.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके में पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान मार्ग से वाहनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया. आग पर काबू पाने के लिए इलाके लोगों ने भी दमकल कर्मियों की सहायता की. मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 100 साल पुराने कारखाने में दोपहर दो बजे आग लगी. कारखाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि कारखाने के स्टोर के पास से धुआं निकल रहा है घबराये सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी. इसके बाद धुआं देखकर इलाके के लोगों ने भी इसकी जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. पहले हावड़ा से पांच दमकलें मौके पर पहुंची. तब तक आग की लपटें फैल चुकीं थीं. 30 से 40 फीट तक लपटें उठने लगीं. कारखाने में मौजूद रसायन और रंग के ड्रम एक एक कर फटने लगे. झुलसे लोगों में 4 को पहले हावड़ा जनरल अस्पताल और तीन को नारायणा अस्पताल-हावड़ा में भर्ती कराया गया था. बाद में सभी को कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. 14 अन्य घायलों को सीएमआरआई में भर्ती कराया गया है.