मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

 

Siddhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर को डिटेन किया गया. हालांकि अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. वहीं भारत सरकार ने गोल्डी बरार के प्रत्यर्पण की तैयारियां तेज कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी बरार से एफबीआई ने पूछताछ की है. उसको 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया था. वह कनाडा से अमेरिका आया है और ड्रग्स का कारोबार कर रहा है. कई वारदातों में उसका नाम भी शामिल है.

बरार ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े हुई हत्या की जिम्मेदारी ली थी. सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब का रहने वाला है. वह साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था.वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव मेंबर है. पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या में उसका भी हाथ था.

मूसेवाला के पिता ने केंद्र सरकार से यह गुजारिश की थी कि बरार को पकड़वाने के लिए जो शख्स जानकारी देगा, उसे दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाए. इसी के एक दिन बाद गोल्डी बरार को लेकर यह जानकारी सामने आई है. बलकौर सिंह ने कहा कि अगर सरकार इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं है तो वह यह पैसे अपनी जेब से भी दे सकते हैं. गौरतलब है कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद भी सरकार 2 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स ले रही है, जो मेरा बेटा हर साल भरता था. उन्होंने कहा था, ‘सरकार को उस शख्स के लिए 2 करोड़ रुपये का इनाम घोषित करना चाहिए, जो गोल्डी बरार को पकड़वाने में मदद करे.’

error: Content is protected !!