नूपुर शर्मा, टी राजा समेत कई हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी सूरत से गिरफ्तार

पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma),भाजपा विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh), हिंदूवादी नेता उपदेश राणा (Hindutva leader Upadesh Rana) समेत हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले मौलवी को सूरत क्राइम ब्रांच (Surat Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर (Maulvi Abubakar) (27 साल) टीमोल को कठौर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। सूरत क्राइम ब्रांच का दावा है कि मौलवी कई हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था और इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) से हथियार की सप्लाई होनी थी। हिंदू नेताओं को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी दी गई है। पेशे से मौलवी के मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। सूरत क्राइम ब्रांच का दावा है कि मामले में अभी कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

गिरफ़्तार आरोपी के पाकिस्तान और नेपाल सहित कई देशों में रहने वाले कट्टरपंथियों के साथ संपर्क था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार मंगाने के चैट भी मिले हैं। उपदेश राणा को पाकिस्तान और नेपाल सहित अन्य देशों के कट्टरपंथी व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर कमलेश तिवारी की तरह मारने की धमकी दी थी।

शारीरिक रूप से तगड़े और मानसिक रूप से कट्टरपंथी अबूबकर टीमोल की उम्र तो महज 27 साल ही है। लेकिन यह पिछले कुछ समय से अपनी कट्टरपंथी सोच के चलते न सिर्फ सूरत में रहने वाले सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए पाकिस्तान से हथियार मंगा रहा था बल्कि इस काम को पूरा करने के लिए वह एक करोड़ रुपए भी दे रहा था। भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा,भाजपा विधायक टी.राजा सिंह और को भी मारने और धमकाने का भी षड्यंत्र रचा था।

पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट कर रहा थाः पुलिस कमिश्नर

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, ”सूरत सिटी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक शख्स की हरकत देश विरोधी है। लिहाजा उस पर नजर रखी जा रही है। उसे सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया। वह पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट कर रहा था। उसकी योजना सबसे पहले हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को निशाना बनाने की थी।

ऐसे आया गिरफ्त में

सूरत क्राइम ब्रांच को पता चला था कि मौलवी अंतर्राष्ट्रीय कई देशों के लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पोस्ट कर रहा है। वहीं हिंदूवादी एवं भाजपा के नेताओं को धमकाने और उन्हें करने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। जानकारी के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच इसकी खोज में थी। सूरत क्राइम ब्रांच को इससे संबंधित जानकारी मिली थी कि वह सूरत शहर के एक इलाके में आया हुआ है। सूरत क्राइम ब्रांच के लोग इसे हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच ऑफिस ले गए थे और इसके मोबाइल को जब्त कर इसे प्राथमिक पूछताछ शुरू की। प्राथमिक पूछताछ में इसके मोबाइल से क्राइम ब्रांच को जो जानकारी हाथ लगी उससे क्राइम ब्रांच भी एक बार हैरान रह गई। पाकिस्तान, नेपाल वियतनाम सहित कई देशों के लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा मौलवी धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहा था।

error: Content is protected !!