अग्निवीर भर्ती को लेकर मायावती ने बोला हमला, कहा- सरकार इधर-उधर की कर रही बात

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अग्निवीर भर्ती को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महंगाई, गरीबी बेराेजगारी की तरह अग्निवीर पर भी इधर-उधर की बात कर रही है.

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं, किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित?

बसपा प्रमुख ने लिखा कि पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो. सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा/सम्मान से जुड़ा है जिसपर सरकार ज़रूर ध्यान दे.

error: Content is protected !!