महापौर ने पेण्ड्री में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया

राजनांदगांव। शहर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने रविदास वार्ड नं. 20 में पेण्ड्री स्कूल के पीछे मुख्यमंत्री घोषणा मद अंतर्गत 7 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन (साहू समाज) निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, गणेश पवार वार्ड पार्षद श्रीमती शकीला ईसाक खान पार्षद श्रीमती पिंकी साहू, पार्षद प्रतिनिधि ईसाक खान, साहू समाज के अध्यक्ष ईश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूमिपूजन के प्रारंभ में रेवाराम साहू, भगोलीराम साहू, रामजी साहू, भूपेन्द्र साहू, चित्रा साहू, दीपक साहू, के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्याे के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डाे में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज आज पेण्ड्री मंे साहू समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से समाज के लोगों को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री आयुशी सिंह सहित समाज के लोग व वार्डवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!