दसवीं बोर्ड में मुस्कान ने हासिल किया है 9वां स्थान
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान बनाकर 9वां स्थान प्राप्त कर शहर एवं जिला का गौरव बढ़ाने पर वेसलियन हिन्दी मिडियम स्कूल की छात्रा कु. मुस्कान गजभिये को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उनके निवास स्टेशन पारा वार्ड नं. 12 मंे जाकर केक खिलाकर बधाई दी। ज्ञात है कि कु. मुस्कान श्री भाऊलाल गजभिये की पुत्री है जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, वही इनकी माता श्रीमती शोभा गजभिये गृहणी है। संघर्षमय जीवन होने के बाद भी कु. मुस्कान टॉप 10 में स्थान प्राप्तकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया हैै।
नगर की महापौर श्रीमती देशमुख ने कु. गजभिये को बधाइयां देते हुए कहा कि इसी तरह अपने शहर और अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करती रहो। आज शहर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर को गौरवान्वित कर रही हैं।
कु. मुस्कान ने कहा कि माता पिता और गुरूजनांे के आशीर्वाद से मैं सफलता प्राप्त की हूं। मेरे माता पिता विषम परिस्थिति में मुझे पढ़ा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखकर मुझे मेहनत करनी है। उसने कहा कि भविष्य में मेरी आई ए.एस. अधिकारी बनने की इच्छा है। जिसके लिये मैं अभी से बहुत मेहनत करूंगी और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करूंगी। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे ने भी कु. मुस्कान को बधाई देते हुये कहा कि मुस्कान ने हमारे वार्ड का नाम रोशन किया है आगे भी वो वार्ड सहित शहर का नाम रोशन करेंगी, ऐसी शुभकामनाएं हैं।