राजनांदगांव। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने प्रातः 7ः30 बजे टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर द्वारा ध्वजारोहण पश्चात निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
टाऊन हाल में आयोजित समारोह में पूर्व महापौर अजीत जैन, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पुर्णिमा नागदेवें, शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, श्रीमती चन्द्रकला देवांगन, शरद सिन्हा, विजय राय, श्रीमती मधु बैद, नामांकित पार्षद मामराज अग्रवाल व एजाजुल रहमान की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके पश्चात महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके अलावा आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जल संयंत्र गृह मोहारा में ध्वजारोहण किया।
नगर निगम टाउन हाल में आयोजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत को सुचारू रूप से संचालित करने एक तंत्र की आवश्यकता हुई जिसके लिये बाबा साहब आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जो आज ही के दिन 1950 में लागू हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एक जाति, धर्म, समुदाय के लिये नहीं है, बल्कि सभी जाति, धर्म, समुदाय के लिये है। हमे हमारे संविधान पर गर्व है।
कार्यक्रम में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज के दिन से हम खुद को निमय कानून के ढाचे में बाधे है और उसका पालन कर देश व समाज को व्यवस्थित रूप से चला रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तीसरी लहर के रूप में पुनः आया है इससे बचने हम सबकों कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है और आज इस गणतंत्र दिवस में कोरोना को मात देने मास्क लगाने, वेक्सीन लगाने प्रेरित करना है। मोहारा फिल्टर प्लांट में ध्वजारोहण के अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को एक जुटता से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया । इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।