गरिमामय आयोजन में मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। स्थानीय शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल 3 नवबंर को पदक वितरण समारोह सत्र 2019-20 एवं 2020-21 का आयोजन किया जा रहा है। यह गरिमामय आयोजन कोविड महामारी के विश्वव्यापी प्रकोप के कारण दो वर्ष तक नहीं हो सका था जो अब होने जा रहा है। इस समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं एवं विद्यार्थियों,पालकों तथा प्राध्यापकों में अपार उत्साह है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख महाविद्यालयों में शुमार इस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार होंगे,जबकि अध्यक्षता महापौर श्रीमती हेमा देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकिशन खंडेलवाल सदस्य छग. राज्य खादी ग्रामोद्योग,नवाज खान प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व अन्य होंगे। दिग्विजय कॉलेज के ऑडिटोरियम में 3 नवंबर सुबह 11 बजे से आयोजित इस गरिमामय समारोह में शामिल होने की अपील कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने विद्यार्थियों,अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिकों से की है। वहीं प्राचार्य श्री टांडेकर ने कहा कि 2 साल तक कोरोनाकाल रहने के कारण पदक वितरण नहीं हो पाया था। इस समारोह में उन्हीं दो वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक का वितरण किया जायेगा।