ऑल इंडिया नेशनल कराते चैम्पियनशिप में जिले के कामिल खान और आस्था ताण्डेकर को पदक

राजनांदगांव । राजनांदगांव के रॉयल कराते एके डमी के प्लेयर का चयन काई ऑल इंडिया नेशनल कराते चैम्पियनशिप जो की १६ से १८ अगस्त पंचकुला चंढीगढ़ के लिये हुआ था जिसमें भारत के सभी राज्यों से १७०० खिलाडिय़ों ने बढ-चढक़र प्रदर्शन किया जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ को मिले पदकों में राजनांदगांव जिले से सीनियर वर्ग में अंडर २१ में -६० कैटेगिरी में कामिल खान ने सभी राज्यों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया व आस्था ताण्डेकर १६-१७ उम्र में वेट कैटेगिरी -५९ में ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया और शाबित किया कि नेशनल लेवल छत्तीसगढ़ राजनांदगांव का प्लेयर नेशनल लेवल पे अपने कु मिते (फाईट) का लोहा मनवाया और  सही प्रैक्टिस और लगातार अभ्यास से रॉयल कराते अकादमी के बच्चे कोच शिहान आदिल खान से फाईट की नई-नई टैकनिक सिखकर उसे नेशनल लेवल पर अपने आप को शाबित कर अपने कोच का नाम व अपने रॉयल अकादमी व शहर का नाम व छत्तीसगढ़ का नाम नेशनल स्तर भी शाबित किया व कोच के एग्जा़म में कामिल खान व मिहिर मौर्य ने कराते के कोच का एग्ज़ाम अच्छे नम्बरों से पास किया इस उपलब्धि के लिये छत्तीसगढ़ कराते काई के अध्यक्ष शिहान सुशील चंद्रा, छत्तीसगढ़ महासचिव शिहान अविनाश सेट्ठी व शिहान तॉपस बोस व शिहान आदिल खान छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष/छत्तीसगढ़ रैफरी चेयरमैन व राजनांदगांव कराते सचिव ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है व लगातार इस तरीके से मेडल हासिल करने पे ये आश्वासन दिया है कि ये बच्चे आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ से भारत का नाम रौशन करेंगे। इस उपलब्धि के लिये कराते परिवार के सभी पदाधिकारिगण ने बच्चों को आशीर्वाद एवं बधाई दी है इस नेशनल चैम्पियनशिप में सभी नियमों का पालन किया गया व सरकार के तरफ से जितने भी मेडल पायें हुए चयनित खिलाड़ी थे उन सभी खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय गोप रोधी एजेंसी के द्वारा मेडिकल टेस्ट करवाया गया और उन्हे प्रमाणित किया गया कि वो फिट है या नही ताकि वो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होकर खेलने जा पायें।

इस उपलब्धि के लिये सभी खेल के गुरूजनों ने कराते के इन खिलाडिय़ों को बधाई व आशीर्वाद दिया है।

error: Content is protected !!