CMF Phone 1 में मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, इस दिन होगा लॉन्च…..

Nothing CMF Phone 1: Nothing का CMF सब ब्रांड 8 जुलाई को अपने लेटेस्ट Phone 1 को लांच करने जा रहा है. इसके अलावा कंपनी CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी दुनिया के सामने पेश करेगा. CMF लगातार अपने फोन 1 में लगे कंपोनेन्ट को लेकर टीजर निकाल रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स का भी इसको लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक CMF का फोन 1 फ्लिपकार्ट पर बिकेगा. CMF Phone 1 के फीचर्स धीरे-धीरे सामने आना शुरू हो गए हैं.

CMF Phone 1 चिपसेट, डिस्प्ले कन्फर्म

CMF Phone 1 नए MediaTek Dimensity 7300 5G SoC द्वारा संचालित होगा. यह TMSC की 4nm प्रोसेसर पर काम करता है. सीएमएफ का कहना है कि Dimensity 7300 5G चिपसेट Phone 1 को इस सेगमेंट में सबसे फास्ट और पावरफुल स्मार्टफोन में से एक बनाता है.

CMF Phone 1 का डिस्प्ले क्यो होगा खास?

फोन की लेटेस्ट लिस्टिंग से कंफर्म हो गया है कि CMF का यह अपकमिंग फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा है. वहीं फोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले मिल सकती हैं, जिसे हाई रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन की छोटी सी वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है. जिसमें फोन की डिस्प्ले की तुलना ट्रेडिशनल एलसीडी पैनल के साथ की जा रही हैं.

इसके अलावा वीडियो में नजर आ रही है कि फोन की स्क्रीन बिना किसी लाइट ब्लीडिंग के डार्क ब्लैक कलर की दिख रही हैं. आपको बता दें, ऐसा एमोलेड डिस्प्ले की पिक्सल को बार-बार बंद करने ती एलिबिटी के कारण होता है. वहीं CMF Phone 1 में  2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. फिलहाल हमारे पास फोन से जुड़ी इतनी ही जानकारी है.

कंपनी ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक बड़ी घोषणा की हैं कि वह फोन के लॉन्च होने तक रोजाना डिवाइस के लिए गिवअवे कर रही हैं. इसका मतलब है कि फोन की लॉन्च डेट तक रोजाना नए कम्पोनेंट से पर्दा उठाया जाएगा.

error: Content is protected !!