राजस्थान में मेडिकल जॉब्स की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में हॉस्पिटल केयर टेकर के पद पर कुल 55 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता और पात्रता रखते हैं तो आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आयोग सचिव एच.एल अटल ने बताया कि हॉस्पिटल केयर टेकर के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों, विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम को जरूर पढ़ लें. ऑनलाइन आवेदन 30 मई 2022 से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 29 जून या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए, हॉस्पिटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एमबीए या पीजी डिप्लोमा (दो वर्ष का रेगुलर कोर्स) किया होना चाहिए. इसके अलाव हिंदी की देवनागरी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. राजस्थान में हॉस्पिटल केयर टेकर की पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल- 11 (ग्रेड पे – 4200 रुपये) के तहत वेतन दिया जाएगा. योग्य आवेदकों की भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. हालांकि अगर आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा रहती है तो आयोग परीक्षा का आयोजन कर सकता है. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. इसकी जानकारी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दे दी जाएगी.