म्युनिसिपल स्कूल में पढ़े छात्रों और शिक्षकों का मिलन समारोह 40 साल बाद

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। 1977 से 82 के बीच सर्वेश्वर दास हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़े छात्रों का मित्र मिलन और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। स्थानीय अनंत पैलेस में आयोजित इस समारोह में अमेरिका सहित,हैदराबाद,दिल्ली,जयपुर, नागपुर,कलकत्ता बिलासपुर,रायपुर,दुर्ग,भिलाई जैसे विभिन्न शहरों से सहपाठियों का आगमन हुआ।सुबह 10 बजे से प्रारंभ इसमें शिरकत हुए शिक्षकों और मित्रों का आयोजक मंडली ने ढोल बाजों से स्वागत किया।मंच पर अपने जीवन साथी के साथ पहुंचे पूर्व छात्रों ने अपना परिचय देते हुए छात्र जीवन के प्रसंग सुनाए।इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षकों को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था।शिक्षक गणों में सर्व  अजय कुमार गुप्ता, मुरलीधर हरीहारनो,  चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव,केसरी चन्द जैन,घनाराम साहू,सुश्री सरोज पटनायक मैडम का साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद लिया। अपने उद्बोधन में पूर्व एवं प्रिय विद्यार्थियों को 40 वर्षो बाद पाकर शिक्षकगण भाव विभोर हो गए।गुरु शिष्य परंपरा का यह अदभुत क्षण था।छात्रों ने अपने गुरुजनों को भोजन परोसा। दिनभर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से सहपाठियों ने पचपन की उम्र में फिर से अपने बचपन को जी कर यादों को संजोया।हंसी मजाक और और आपसी मेल मुलाकात में पूरा दिन का समय कैसे गुजरा पता ही नहीं चला।संध्या होते ही आपस में गले लगकर भावविभोर होते हुए सभी सहपाठी शीघ्र ही अगली मुलाकात का संकल्प लेते हुए विदा हुए।

error: Content is protected !!