भूपेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक सम्पन्न

बालोद। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्य समिति की पहली बैठक सोमवार को कुर्मी भवन बालोद में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला प्रभारी हेमराज सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के सी पवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा कमलेश सोनी, सुरेंद्र देशमुख,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तोमन साहू, स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला संयोजक दुर्गानंद साहू,जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, मंत्री अनिता कुमेटी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू साहू से अपने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा पिछड़ा वर्ग मोर्चा एक संकल्प लेकर काम करेंगे तो आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीट जीतेंगे।उन्होंने कहा पार्टी का सिपाही होकर कार्य करें।सम्मान न चाह कर पार्टी कैसे आगे बढ़े इस पर चिंतन करना होगा। और कहा मन में पार्टी के प्रति काम करने की दृढ़ इच्छा होनी चाहिए।

जिलाध्यक्ष के सी पवार ने कहा पार्टी के कार्यो को पिछड़ा वर्ग मोर्चा काम करे और जिले में बेहतर तरीके से संगठन काम करने की बात कही।

बैठक को पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू, स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला संयोजक दुर्गानंद साहू, जिला मंत्री अनिता कुमेटी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा वर्तमान में केंद्र सरकार की योजना को भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ नहीं मिले इस दिशा में काम कर रही हैं और बहुत से योजना को दबा कर रखी हुई हैं और कहा हम सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों से संपर्क कर भाजपा की रीति-नीति से उन्हें अवगत कराएं और पार्टी से जोड़ें और बूथ स्तर तक पार्टी के सदस्यों की टीम बनाए।

बैठक में पार्षद लेखराज साहिरो, संतोष कौशिक, कमल पम्पालिया ,नरेंद्र सोनवानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी महामंत्री भीमसेन निर्मलकर, चेतन साहू,उपाध्यक्ष गणेश साव,गुलाब सिन्हा ,महावीर साहू,दिलीप कुल्हारे, आंनद ढीमर, इंद्र कुमार पटेल, शिव देवांगन, रोशन यादव,सोशल मीडिया प्रभारी बंशीलाल साहू, मीडिया प्रभारी उत्तम साहू,मंडल अध्यक्ष प्रीतम यादव, विनोदगिरी गोस्वामी,जगत पाल सिन्हा, हेमलाल साहू, गविंद्र नाथ साहू तेज राम साहू,राम स्वरूप सिन्हा,शशी साहू, सहित के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बॉक्स,,,मोर्चा के जिला प्रभारी हेमराज सोनी ने कहा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ से संगठन को मजबूत बनाने के लिए अभी से जुटने की बात कही और कहा जिले में पिछड़ा वर्ग की बहुतायत हैं और कहा राष्ट्र और पार्टी के लिए समय निकालना होगा।उन्होंने समन्वय बनाकर काम करने की बात कही और जो लोग पिछड़ा वर्ग में आते हैं उन्हें जोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा प्रदेश की भूपेश सरकार ओबीसी विरोधी सरकार हैं जिसके कारण यहां के ओबीसी वर्ग की आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।उन्होंने महिलाओं को भी जोड़ने की बात कही और छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर ओबीसी समाज को आगे आने की बात कहीं।उन्होंने कहा ओबीसी मोर्चा अभी से ठान ले की जिले में उन्हें कमल खिलाना हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगें और भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

error: Content is protected !!