राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। भारतीय जनता पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। यही वजह है कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर अलग-अलग जिलों में लगातार बैठकें ले रहे हैं। माथुर ने बिलासपुर के बाद राजनांदगांव में भी पदाधिकारियों से चर्चा की है। माना जा रहा है कि यहां साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।
यह बैठक रविवार के बाद सोमवार को भी शहर के एक निजी होटल में आयोजित की जाएगी। जिसमें भी प्रदेश प्रभारी के अलावा सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे। ये सभी नेता रविवार को हुई बैठक में भी शामिल हुए थे।
बैठक में प्रदेशभर के दिग्गज नेता सुबह से राजनांदगांव जिले के 165 बूथों के अधीन आने वाले बूथों पर दस्तक देखकर जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहे थे और शाम को वे अपनी रिपोर्ट लेकर बैठक में शामिल हुए है। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने ग्रास रूट को फोकस कर ही आगे की रणनीति तैयार करने के संकेत दिए हैं। इस बैठक में चुनाव के अलावा कई और मुद्दों पर भी चर्चा होनी है।