राजनांदगांव। चार दिन बाद होली का त्यौहार है और इस प्रमुख त्यौहार में अप्रिय घटनाओं, अपराधों के बढ़ने की आशंका अधिक रहती है। कारण कि इस त्यौहार में शराब, भांग, गांजा आदि नशाखोरी अत्यधिक होती है। अतः होली रंगोत्सव के अवसर शांति, सुरक्षा सौहार्द्र व कानून व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर के विभिन्न थानों व उनके अंतर्गत चौकियों के प्रभारी पुलिस अधिकारियों की बैठक अपराह्न 3 बजे से ली जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसपी ऑफिस में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।
![](https://dainikpahuna.com/wp-content/uploads/2022/02/Vardhman-Okaya.jpg-2.jpg)