नंदई सामुदायिक भवन को डायग्नोस्टिक सेंटर बनाने के विरोध के विरोध सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। नगर पालिक निगम के वार्ड नं. 48 नंदई सार्वजनिक सामुदायिक भवन का स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत डायग्नोस्टिक सेंटर बना दिये जाने के विरोध में आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा और पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भूपेश तिवारी के नेतृत्व मंे पार्टीजनों साथ ही मोहल्ला समिति के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त तौर से सौंपे गये मांग पत्र में मांग की गई है कि उक्त भवन को मोहल्ले वासियों के दुःख-सुख के कार्यक्रमों के लिये अविलंब वापस की जाये। ज्ञातव्य है कि नंदई स्थित उक्त सामुदायिक भवन की स्वास्थ्य योजना के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर बनाये जाने का वार्ड में विरोध महीनों पहले घोषणा किये जाने के बाद से ही चल रहा है।

error: Content is protected !!