रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आज शहर में रैली निकाली गई। पुलिस ने बताया कि कलेक्टोरेट के पास स रैलीे निकालने पर थोड़ी ही दूर लालबाग में ही रोककर उनसे ज्ञापन ले लिया गया। रैली में शामिल 50 से 60 लोग आदिवासी आरक्षण में 12 प्रतिशत की कटौती के विरोध में आज राज्योत्सव पर आदिवासी नृत्य का बहिष्कार करने वाले थे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को सौंपे गये मांग पत्र में अध्यादेश लाकर अनुसूचित जनजाति आरक्षण पुनः 32 प्रतिशत करने की मांग की गई है। ज्ञापन में डॉ पवन ठाकुर,सीएल चंद्रवंशी,विष्णुदेव ठाकुर,हर्षदीप कोड़ापे,मुकेश ठाकुर,संजय सोरी,उमाशंकर कस्तुरे,मुकुंद ठाकुर,गामेंद्र नेताम,उदय नेताम आदि के नाम शामिल है।

error: Content is protected !!