वृक्षारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का दिया संदेश

राजनांदगांव।  जन शिक्षण संस्थान एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून विश्व पर्यावरण के दिन ग्राम मगरलोटा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ है । यह हमारी पालन पोषण करती है । इसलिए प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है । आज हम सभी संकल्प ले कि अपने अपने घरों में एक एक पेड़ लगाएंगे और उसका पालन पोषण करेंगे ।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक झालम सिंह ने कहा कि यदि मानव जाति के अस्तित्व को बचाये रखना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाना तथा पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम के सरपंच श्रीमती कनक दुबे ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन , ब्रह्माकुमार दीपक साहू , कार्यक्रम अधिकारी भागवत कुम्भकार , ओंकार लाल कंवर , इंदु साहू एवं लाभार्थी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!