Mark Zuckerberg द्वारा एक पॉडकास्ट में भारत (India) के खिलाफ दिए बयान पर Meta ने माफी मांगी है. मार्क ने भारत में हुए चुनाव को लिए पॉडकास्ट को गलत जानकारी दी थी. उनके बयान को लेकर IT और कम्युनिकेशन मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आपत्ति जताई थी. जकरबर्ग की बयान पर संसदीय समिति के अध्यक्ष सासंद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने मेटा को समन भेज माफी मांगने की बात कही थी. अब इस मामले में मेटा इंडिया के अधिकारी ने माफी मांग ली है.
मेटा को आखिरकार भारत के सामने झुकना पड़ा मेटा मार्क जकरबर्ग के बयान पर माफी मांग ली है. इस बात की जानकारी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि ‘ मेरी कमेटी इस भ्रामक जानकारी के लिए Meta को बुलाएगी. किसी भी लोकतांत्रिक देश की गलत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है. इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहां की जनता से Meta को माफी मांगनी पड़ेगी.’
मेटा के माफी मांगने के बाद उन्होंने लिखा, ‘यह जीत भारत के आम नागरिकों की है, प्रधानमंत्री मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर दुनिया का देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचय करवाया है. अब इस मुद्दे पर हमारी समिति का दायित्व खत्म होता है, अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे,
निशिकांत दुबे ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो.’, उन्होंने आगे कहा ‘भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है. Meta भारत के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है.’
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मार्क जकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया भर के सरकारों पर लोगों के विश्वास में कमी आई थी। उन्होंने कहा था कि लोगों के इस असंतोष के कारण ही दुनिया भर में चुनाव परिणाम प्रभावित हुए. आगे अपने बयानों में मार्क ने ये भी कहा था कि भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भी हार गई. हालांकि मार्क जुकरबर्ग का दावा भारत के लिए गलत साबित हुआ