नई दिल्ली। MG Comet EV को भारत में पेश कर दिया गया है. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग आने वाले दिनों में शुरू की जा सकती है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू कर दिया है. यह भारत में मिलने वाली किफायती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी. ये कार बॉक्स जैसे डिजाइन में आती है. ये टू-डोर कार है, जिसमें 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं. MG Comet EV की कीमत से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन इस कार में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, आइए जानते हैं.
देखने में कैसी?
MG Comet EV को चीन में पॉपुलर Wuling Air EV का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है. यह देखने में टॉय कार जैसी लगती है, जिसकी लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm, ऊंचाई 1640mm और व्हीलबेस 2010mm है. इसे आप आसानी से संकरे रास्तों में भी ले जा सकते हैं, और इसका टर्निंग रेडियस महज 4.2 मीटर है.
चार लोगों के बैठने की व्यवस्था
कंपनी का दावा है कि इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में लगभग हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, 10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ही कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराएगी. इस कार में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को कुल पांच रंगों में पेश करेगी, जिसमें व्हाइट, ब्लू, येलो, पिंक और ग्रीन शामिल हैं.
इन गाड़ियों को टक्कर देगी MG Comet EV
एमजी मोटर इंडिया आने वाले महीनों में इस नई कार की कीमतों का खुलासा करेगी. हालांकि एमजी कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में MG Comet EV का मुकाबला टियागो ईवी, टिगोर ईवी और Citroen eC3 जैसे इलेक्ट्रिक कारों से होगा. डाइमेंशन की बात करें तो MG Comet EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है.
बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो इसमें 20 kWh ली-आयन बैटरी होने की उम्मीद है, जिसमें सिंगल चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है.