कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के ऐलान पर मंत्री केदार कश्यप ने किया पलटवार…

 रायपुर। कांग्रेस की 22 जुलाई को प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी के ऐलान पर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो प्रदेश का धन गांधी परिवार के लिए अधिग्रहित कर लिया था. पहले उस बात को स्पष्ट करें, तब आर्थिक नाकेबंदी की बात करें. जनता ने जो कांग्रेस को रास्ता दिखाया है, आने वाले समय में उससे बदतर रास्ता दिखाएगी.

मंत्री केदार कश्याप ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि पहले भी इसकी जांच चल रही थी. बहुत से लोग संदेह के घेरे में हैं. सवाल-जवाब हो रहे थे. इस पर कुछ मामले स्पष्ट होने चाहिए. उसको स्पष्ट करने की कोशिश ईडी कर रही है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के हमारी एकता को खंडित करने की कोशिश वाले बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा ने कभी किसी की एकता को खंडित करने की कोशिश नहीं की. कांग्रेस का इतिहास रहा वह खुद आपस में फूट डालकर अलग-अलग अपना नेतृत्व खड़ा करते हैं. एक दल बनाकर प्रस्तुत करते हैं. बीजेपी जब पैदा नहीं हुई थी, तब से ऐसा चल रहा है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धोखा देकर सत्ता में आने वाले बयान पर केदार कश्यप ने कहा कि धोखे से तो वह आए थे. 15 साल बीजेपी की सरकार रही, उसके बाद यह धोखे से सरकार में आए, और वह चले गए. वो इस मुगालते में रहे गए कि वो राज्य के सर्वेसर्वा हैं जनता से उसका कोई सरोकार नहीं, लेकिन जनता ने उन्हें रास्ता दिखा दिया.

error: Content is protected !!