महतारी वंदन योजना पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया बड़ा बयान…

जगदलपुर। जगदलपुर दौरे में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी।

योजना को लागू करने को लेकर जरूरी कार्यवाही सरकार कर रही है। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। जिसका फायदा प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासन में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करने की बात भी कहीं।

बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को जगदलपुर के प्रवास पर पहुंची। यहां सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीने जाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा रेडी टू ईट कम वापस महिला समूह को दिया जाएगा। इसको लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी इसके अनुरूप ही काम होगा। इसके अलावा बस्तर संभाग में किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द सरकारी भवन उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने कही।

error: Content is protected !!