आईटी छापे पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान…

सूरजपुर। सूरजपुर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर दौरे पर पहुंची। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए 1 मार्च से महतारी वंदन योजना लागू होने के मामले में कहा कि, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के बैठक में योजना पर मंजूरी दे दी है। सभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए मार्च से आने शुरु हो जाएंगे। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री के यहां आई टी के छापे में कहा कि, पिछली सरकार भ्रष्टाचार करके बैठी है और भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ रहा है।

वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में आने को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ें ने कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस के कोई भी नेता आने से फर्क नहीं पड़ेगा। केंद्र में मोदी सरकार ही बनेगी। वही दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात के मामले में उन्होंने कहा कि फिल्हाल सौजन्य भेंट हुई है आने वाले समय में उनके मार्गदर्शन में काम होगा।

error: Content is protected !!