हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार
रायपुर। झीरम घाटी कांड को गए 10 साल पूरे हो गए है, लेकिन अब तक इस बड़े नक्सली हमले का सच सामने नहीं आया है. इस मामले को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रही है. वहीं शहीद स्व. महेंद्र कर्मा के बेटे और पीसीसी मेंबर
छबीन्द्र कर्मा ने अपने ही अपनी सरकार के बड़े मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. छबीन्द्र कर्मा की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री डहरिया ने कहा कि हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार है. जब बुलाया जाएगा तो हमारे मंत्री कवासी लखमा नार्को टेस्ट करवाएंगे. लेकिन पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मुकेश गुप्ता का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए.
बता दें कि गुरुवार को झीरम हमले की 10वीं बरसी पर महेंद्र कर्मा के बेटे ने छबीन्द्र कर्मा ने दो टूक में कहा 25 मई 2013 को जो उस घटना से बचे हुए है, उन सभी का नार्को टेस्ट होना चाहिए. वे आज भी अपनी बात पर कायम है. ये मांग हमारी हमेशा रहेगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मांग की है कि इस वारदात के पीछे की कड़ियां खुलनी चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया है, सच जरूर सामने आएगा.