जिला हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक पर भड़के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

दुर्ग। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को दुर्ग जिले का दौरा किया। इस दौरान वो जिला अस्पताल और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमाराई हुई है, तो वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी भगवान भरोसे चल रही है। स्वाथ्य मंत्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने उन्होंने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होने देखा कि यहां 200 मेडिकल स्टूडेंट्स डॉक्टर की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, लेकिन उनका क्लासरूम ऐसा है कि वहां पढ़ाई भगवान भरोसे हो रही होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने देखा कि क्लारूम में जोट चेयर रखी गई हैं वो काफी चौड़े हिस्से में रखी गई हैं। इसके साथ ही क्लास रूम में एक छोटी एलईडी टीवी लगाई है, जिससे सामने वाले बच्चा भी ठीक से देख ले तो बहुत है। इसके साथ ही टीचर कुछ पढ़ाएगा तो उसकी आवाज पीछे तक नहीं जाएगी। यह देख स्वास्थ्य मंत्री डीन से कहा कि वो क्लासरूम में या तो बड़ा एलईडी टीवी लगाएं या फिर कई एलईडी लगाएं साथ ही क्लास में साउंड की व्यवस्था भी की जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर व ग्रामीण विधायक गजेंद्र यादव व ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहिरे, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य नेता व अधिकारी सहित मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!