सीएम पद की दावेदारी को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय रह गया है। ऐसे में सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर भाजपा सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरी पारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर सीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अभी टीएस बाबा का नंबर नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि आगे के लिए अमूमन जो मुख्यमंत्री रहते हैं वह पार्टी को लीड करते हैं, बाकी हाई कमान के ऊपर है और उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा। टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद ये भी कहा कि भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है, उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

error: Content is protected !!