बलिया. मंत्री संजय निषाद का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. जिसमें एक गाड़ी पलट गई. मंत्री संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने आ रहे थे. इस हादसे में एक ड्राइवर और 5 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई हैं. जिन्हें सिकंदरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ये घटना बलिया के खेजुरी जनुवान पुल की बताई जा रही है.
हादसे को लेकर मंत्री ने बताया कि जानवर को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में घायल लोग ठीक हैं. एहतियात के तौर पर उनका एक्स-रे कराया गया है साथ ही अन्य जरुरी उपचार किए जा रहे हैं.