राजनांदगांव। प्रार्थी बेताल प्रजापति निवासी हल्दी, पुलिस चौकी सुरगी, जिला राजनांदगांव ने कल लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि 25.11.2021 की दरम्यानी रात्रि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 571/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मागदर्शन में चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 6 घंटे के भीतर कृष्णानगर डंगनिया खदान बस्ती वार्ड नं. 40 रायपुर में अपहृत नाबालिक बालिका को अविनाश प्रजापति के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता से पूछताछ करने पर अविनाश प्रजापति द्वारा दिनांक घटना समय को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376 (2) (ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी अविनाश प्रजापति द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, शिशुपाल भालाधरे, तुमेन्द्र रात्रे चौकी सुरगी एवं म.आर. मुनमुन थाना बसंतपुर का कार्य विशेष सराहनीय रहा।