चंदौली। जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक मुस्लिम परिवार की जमीन की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जलाभिषेक का केंद्र बना
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब सावन का सोमवार था, जिसके चलते यह स्थान देखते ही देखते पूजा-पाठ और जलाभिषेक का केंद्र बन गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। यह घटना न सिर्फ धार्मिक समर्पण का उदाहरण बनी है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द की मिसाल के तौर पर भी देखी जा रही है।

मैं और मेरे पूर्वज यहीं के निवासी
स्थानीय निवासी सकलैन हैदर ने बताया, “मैं और मेरे पूर्वज यहीं के रहने वाले हैं। जब खुदाई में शिवलिंग मिला तो हमने परिवार के साथ विचार कर एक बिस्वा जमीन मंदिर निर्माण के लिए देने का निर्णय लिया। यह फैसला आस्था और भाईचारे की भावना से लिया गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। मामला बिगड़ता देख जमीन के मालिक अख्तर हैदर ने एक बिस्वा जमीन मंदिर के नाम दान करने का वादा किया। अख्तर ने कहा कि सौहार्द बना रहे, इसके लिए जमीन दूंगा। मामला नियामताबाद ब्लॉक के धपरी गांव का है।