बड़ी संख्या में जिला पंचायत पहुंची मितानिनें, सौंपा ज्ञापन

महिला आरोग्य समिति प्रशिक्षण केंद्र दूसरे भवन में ले जाने का किया विरोध

राजनांदगांव। शहर की करीब डेढ़ सौ मितानिनों ने आज जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र की प्रतिलिपि इन्होंने सीईओ जिला पंचायत के अलावा महापौर व निगम आयुक्त को भी प्रेषित किया है।


ज्ञापन के मुताबिक लंबे समय से संचालित महिला आरोग्य समिति प्रशिक्षण केंद्र जिस भवन में संचालित हो रहा था उस भवन को किसी दूसरी संस्था को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया का हवाला देकर इसका विरोध किया गया है। बताया गया है कि इस भवन में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जन-जन के बीच में जाकर और अस्पताल तक मरीज पहुंचाने में सहयोग देने वाली मितानिनों की संकुल बैठक इसी भवन में आयोजित होती रही है। महिला आरोग्य समिति प्रशिक्षण केंद्र इसी भवन में होता रहा है जिसमें 1440 महिला आरोग्य समिति सदस्य जुड़ी हुईं है। मांग की गई है कि मितानिनों की स्वास्थ्य सेवा गतिविधियां इसी भवन में पूर्ववत संचालित होने दिया जाये। दूसरे भवन में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

error: Content is protected !!