तबीयत थी खराब
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हेलेना ल्यूक (Helena Luke) की लंबे वक्त से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वो यूएसए में रह रही थीं, लेकिन डॉक्टर को नहीं दिखाया था. जिसके बाद 3 नवंबर को मौत को गले लगा लिया. हेलेना ल्यूक (Helena Luke) भी बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और कई फिल्मों में काम किया. सबसे ज्यादा पॉपुलर रोल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘मर्द’ का हुआ था, जिसमें नो ब्रिटिश रानी के रोल में थीं.
इन फिल्मों में किया काम
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और हेलेना ल्यूक (Helena Luke) को पहली नजर में प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन शादी महज 4 महीने बाद ही टूट गई थी. एक पुराने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी को बुरा सपना कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि काश ये शादी एक बुरा सपना होती. इतना नहीं तलाक के बाद हेलेना ने मिथुन से ऐलिमनी भी नहीं ली थी और ये भी कहा था कि कभी मिथुन को उनसे प्यार था ही नहीं.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से तलाक के बाद हेलेना ल्यूक (Helena Luke) फिल्मों में किस्मत आजमाई. महज 9 फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘भाई आखिर भाई होता है’, ‘ये नजदीकियां’, ‘रोमांस’, ‘मर्द’, ‘साथ साथ’, ‘जुदाई’, ‘एक नया रिश्ता’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘दो गुलाब’ शामिल हैं. फिल्मों में हेलेना को सक्सेस नहीं मिली तो वो सब कुछ छोड़कर फिर अमेरिका शिफ्ट हो गईं.