विधायक छन्‍नी साहू राष्‍ट्रीय अधिवेशन की स्‍वागत समिति में शामिल

24 फरवरी से शुरु होगा तीन दिवसीय अधिवेशन

राजनांदगांव। फरवरी माह के आखिरी सप्‍ताह में छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का 85वां तीन दिवसीय अधिवेशन आयोजित है। यह अधिवेशन 24 फरवरी से शुरु होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया गांधी, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के सभी राष्‍ट्रीय नेता शिरकत करेंगे। इस अधिवेशन के लिए खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू को स्‍वागत समिति में शामिल किया गया है। वे यहां पहुंचने वाले अतिथियों के स्‍वागत प्रबंधन में सहयोग करेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस का राष्‍ट्रीय अधिवेशन राजस्‍थान में संपन्‍न हुआ था। इसके बाद यहां आयोजन अब छत्‍तीसगढ़ में होने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस का यह तीन दिवसीय अधिवेशन काफी महत्‍वपूर्ण होने वाला है। कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार और राष्‍ट्रीय नेता इसमें शिरकत कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी काफी दिनों पहले से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!