संस्कारधानी में विधायक डॉ. रमन सिंह ने निकाला विजय रैली,आभार सभा को किया संबोधित

 संस्कारधानी की जनता को पैसों से नहीं खरीदा जा सकता: डॉ. रमन

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह का ऐतिहासिक मतों से विजयी होने के पश्चात् प्रथम शहर आगमन पर क्षेत्र की जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया। रोड-शो के पूरे मार्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह के विशाल एवं आकर्षक कटआउट एवं फलैक्स, भाजपा के झण्डे-तोरण, गुब्बारों के माध्यम से खूबसुरत तरीके से सजाया गया था। रोड-शो के सड़क के दोनो ओर आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी, माताएं बहने एवं बच्चे घर के छज्जों एवं छतों से हाथ हिला-हिलाकर व फूल बरसाकर डॉ. रमन सिंह के कारवां का अभिनंदन स्वागत कर रही थी।

भाजपा मीडिया सेल प्रभारी अशोक लोहिया, योगेशदत्त मिश्रा एवं अमर लालवानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब डॉ. रमन सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया, नारेबाजी के साथ आतिशबाजी की गई। इसके बाद डॉ.रमन सिंह विशाल रैली के साथ परशुराम चौक पहुंचे फिर मठपारा होते हुये लखोली नाका पहुंचने पर भारी भीड़ ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। यही पर वे फूलों व भाजपा के झण्डों से सजी खुली गाड़ी में सवार हुये इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, भावेश बैद सहित कुछ नेता सवार हुये, फिर उनकी आभार रैली आगे बढ़ने लगी।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब रमन सिंह का कारवां गंज चौक पहंुचा तो वहॉ आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया, गंज चौक में डॉ. रमन सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अपनी विजय के लिये आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। जूलूस में हजारों कार्यकर्ता वाहनों एवं पैदल चल रहे थे, रैली के आगे-आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वाहनों में नारेबाजी करते हुये बढ़ रहे थे, जिसका नेतृत्व मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी, सुमीत भाटिया, किशुन यदु, मनोज निर्वाणी के साथ युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतमाता की जय, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, धन्यवाद-धन्यवाद के गगनभेदी नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर रहे थें। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी कार्यकर्ताओं के बीच पैदल चलते हुये आम जनता का अभिवादन कर रहे थे। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण साहू, सचिन बघेल सहित अनेक नेतागण पैदल ही जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थें। जैसे जैसे डॉ. रमन सिंह का काफिला बढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह व भीड़ भी बढ़ती जा रही थी, गंज लाईन, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक में स्वागत मंच बनाकर नागरिकों, व्यापारिक संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस में उपस्थित सभी का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान पूरा मार्ग खचाखच भर गया था। मानव मंदिर चौक पहुंचते-पहुंचते पूरा शहर मानों अपने लाडले विधायक के स्वागत में उमड़ता प्रतीत हो रहा था। मानव मंदिर चौक में जबरदस्त आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया, इसके पश्चात् जुलूस अपने अंतिम पड़ाव गुरूद्वारा चौक की ओर आगे बढ़ गया, यहॉ पहंुचकर डॉ. सिंह का भव्य अभिनंदन स्वागत हुआ।

स्वागत पश्चात् डॉ. सिंह ने अपने मार्मिक उद्बोधन में कहा कि वे राजनांदगांव की जनता के सदैव ऋणी रहेंगे, जितना प्यार, दुलार, आशीर्वाद एवं स्नेह मुझे यहॉ के लोगों ने दिया उसका कर्ज मै कभी नहीं चुका पाऊंगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे राजनीतिक पुर्नजन्म दिया है। उन्होनें आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव आकर बड़े दंम के साथ घोषणा की थी कि राजनांदगांव से मेरे मित्र गिरीश देवांगन नहीं वे स्वयं चुनाव लड़ रहे है, उनके दंम को जनता ने धूल धूसरित कर दिया। चुनाव के एक रात्रि के पहले कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बोरों में भरकर नोट खुलेआम बांटे, उन्होनें डॉ. रमन सिंह को हराने के लिये तरकश का कोई तीर नहीं बचाया, वे साम, दाम, दंड-भेद पूरी तरह अनीति पर उतर आये, किन्तु वे भूल गये कि यह नगरी संस्कारधानी के नाम से जानी जाती है, साहित्य, कला व क्रीड़ा की नगरी के लोगों को कदापि खरीदा नहीं जा सकता। अपने वोट के जरिये लोगों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है, श्री सिंह ने बताया कि जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र के 223 बूथों में से 199 बूथों में भाजपा ने बढ़त बनाकर पिछली बार के 17,000 मतों से लगभग तीन गुना 45,000 वोटों से विजयी हुये है। अब आगामी लोकसभा चुनाव मे प्रदेश की 11 में 11 सीटों पर भाजपा के विजयी होने एवं देश में पुनः तीसरी बार माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने हेतु आम जनता एवं कार्यकर्ता अभी से अपना मन बना चुकी है। उन्होनें आम जनता का युवाओ, महिलाओं, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका रोम-रोम राजनांदगांव क्षेत्र की जनता की विकास के लिये सदैव समर्पित रहेगा। उन्होनें कहा कि पिछलें पॉच वर्षो में क्षेत्र में ठप्प पड़े हुये विकास कार्य को प्रारंभ कर शीघ्र पूरा किया जायेगा। पार्टी के आदेश पर अब वे आगे एक नये अवतार के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के नाते पूरे प्रदेश के साथ क्षेत्र की सेवा करेंगे। विकास एवं उन्नति का मार्ग फिर से खुल गया है, इसमें कोई कमी आने वाले समय में नहीं रहेगी, यह उनका वचन है। मार्ग में महाकाल परिवार द्वारा 50 से अधिक ढोल-नंगाड़े बजाते हुये पवन डागा के नेतृत्व में डॉ. सिंह का स्वागत किया गया। आभार सभा के पश्चात् डॉ सिंह नगर की कुलदेवी शीतला मंदिर में पूजन-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

error: Content is protected !!