बलौदाबाजार। महाकुंभ में शामिल होने सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, वहीं परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से पहले सोनभद्र के समीप विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें विधायक की पत्नी के कंधे में चोट आई है. लेकिन परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
हालांकि, यह घटना कैसे घटित हुई इसकी जानकारी ली जा रही है. घटना की पुष्टि भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने की है. वहीं विधायक इंद्र कुमार साव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.