राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। देश और प्रदेश भर के अस्पतालों में कोविड-19 के नये वेरिएंट BF-7 को लेकर कल मंगलवार को मॉक ड्रिल होने के समाचार हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक बंसोड़ तथा जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.तुलावी ने समवेत तौर से बताया कि जिले में अभी कोविड-19 के सक्रिय मामलें एक भी नही हैं। कोविड टीकाकरण में भी जिले में अच्छी प्रगति हुई हैं। फिर भी कोविड 19 के नये वैरियेंट के विश्वव्यापी संक्रमण को देखते हुए यहां भी सावधानियां और बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया जाना है। आज ही प्रदेश स्तर पर भी मॉक ड्रिल को लेकर व्यापक तैयारियां चल रहीं हैं। इसी कड़ी में यहां भी बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं। तैयारियां की जा रही है।