चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर नायक ने की विकास कार्यों की शुरुआत

बिशप ने बर्जेस स्कूल बिल्डिंग के एक्सटेंशन की शुरआत की

रायपुर। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर द मोस्ट रेवरेंड बिजय कुमार नायक वे बुधवार को राजधानी में विकास कार्यों की शुरुआत की।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स, सिनड के कोषाध्यक्ष सुब्रता गोराई, डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष रेवरेंड के.एम. बर्मन व कोषाध्यक्ष अजय जॉन व कार्यकारिणी सदस्य, प्रेम मसीह पूर्व एमडी यूसीएनआईटी पूणे, संजय सिंह एमडी यूसीएनआईटीए मुंबई, भोपाल डायसिस के बिशप मनोज चरण, रेवरेंड श्रीनिवास एस कोल्हापुर (बिशप के कमीसरी).रेवरेंड एस. एस. गेमल चंडीगढ़, डॉ. लाल बहादूर कांबले नासिक, राकेश छत्री लखनऊ भी शामिल हुए। मेहमानों और धर्म गुरुओं का छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से स्वागत किया गया। संचालन रूचि धर्मराज ने किया। डायसिस ऑफिस स्टाफ, प्रदेशभर के पादरी, चर्चों के पदाधिकारी, महिला सभा, सन्डे स्कूल और युवा सभा के पदाधिकारी, प्राचार्य श्रीमती मनीषा कुलदीप एवम अन्विता लाल भी शामिल हुए। मॉडरेटर ने आज राजधानी में सीएनआई की कलीसियाओं के कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि उन्होंने सेंट जेकब चर्च जोरा, पार्सनेज व चर्च टॉवर का लोकार्पण, बिशप्स हाउस चैपल का लोकार्पण , सेंट पॉल्स कैथेड्रल, पार्सनेज व मैरिज हॉल का शिलांयास, ग्रेस चर्च ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी , सालेम इंग्लिश स्कूल हाल का लोकार्पण, डायसिस ऑफ छत्तीसगढ़ कांफ्रेंस हॉल का लोकार्पण और चैरिटेबल मेडिकल डिस्पेंसरी की शुरुआत की। मॉडरेटर ने पास्टर्स, सचिवों, कोषाध्यक्षों व चर्च के अगुवों के साथ संवाद भी किया। 0
आज डायसिस के पदाधिकारियों का बिलासपुर प्रवास भी हुआ।

बिलासपुर में गुरुवार को कार्यक्रम में बिशप जेम्स के साथ विधायक शैलेश पांडे भी शामिल हुए। उन्होंने विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। बिशप ने बर्जेस इंग्लिश स्कूल भवन का एक्सटेंशन करने लैंड ब्रेकिंग की। उन्होंने सेंट अगस्टिन चर्च के पार्सनेज के रिनोवेशन,नए गेस्ट रूम और नई लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष रेवरेंड के.एम. बर्मन व कोषाध्यक्ष अजय जॉन, रेवरेंड अनिल चौहान, रेवरेंड शैलेष लूक सालोमन, डीईसी मेंबर जयदीप एस. रॉबिंसन, सिल्विया सॉय व स्मिता बख्श और मनशिष केजू, चर्च सचिव रश्मि जेम्स, एफ ऑस्टिन, प्राचार्य निशिता हंसा दास, पास्टर्स, चर्चों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे । बर्जेस इंग्लिश स्कूल और चर्च के कार्यक्रमों में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!