One Nation-One Election: ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विधेयक को लेकर बड़ी खबर आई है। मोदी कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके अगले सप्ताह संसद में इसे पेश किए जाने की संभावना है। इससे पहले सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मोदी कैबिनेट की बैठक में विधेयक पर मुहर लग गई। अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आम सहमति बनाने के लिए पहले बिल को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा। JPC इस बिल पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी।
यह खबर अभी ब्रेक हुई है। अपडेट जारी है……