मोदी सरकार ने किया 24 संसदीय समितियों का गठन: राहुल गांधी-कंगना रनौत समेत इन नेताओं को मिली जगह

Modi Government Formed 24 Parliamentary Committees: केंद्र की मोदी सरकार ने 24 संसदीय समितियों का गठन कर दिया है। इन समितियों में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत बेबाक बोल के लिए मशहूर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut), सपा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव के नाम शामिल है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है। बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ ही रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav )को स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम किसी भी समिति में नहीं है।

इन लोगों के अलावा बीजेपी नेता राधा मोहन दास अग्रवाल गृह मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि वित्त मामलों की संसदीय समिति की कमान बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को मिली है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महिला, शिक्षा, युवा और खेल मामलों की संसदीय समिति की कमान मिली है।

लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

parliamentary-standing-committees-

error: Content is protected !!