मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, किफायदी दर पर लॉन्च किया ‘भारत आटा’ और भारत दाल…

नई दिल्ली। दीवाली से पहले महंगाई से परेशान आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज के बाद आज से रियायती दर पर ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ बेचने की शुरुआत की है. यह आटा देश भर में 27.50 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर मिलेगा, वहीं भारत दाल 60 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज इस सस्ते आटे और दाल को बेचने की शुरुआत की. इस आटे की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन (NCCF), मदर डेयरी के सफल आउटलेट, केंद्रीय भंडार व अन्य सहकारी एजेंसियों के माध्यम से ही की जाएगी.

केंद्र सरकार द्वारा बेचे जा रहे भारत आटा की कीमत गेहूं की औसत खुदरा कीमत से भी कम है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, देश भर में गेहूं की औसत खुदरा कीमत 30.62 रुपये किलो है, जबकि रियायती आटा 27.50 रुपये किलो मिलेगा. इस तरह यह आटा गेहूं के औसत खुदरा मूल्य से 3 रुपये किलो सस्ता होगा.

error: Content is protected !!