देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार जरूरी : संतोष अग्रवाल

जीत पर पटाखे भारत में फूटेपाकिस्तान में नहीं 

राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव विधानसभा के  चुनाव प्रभारी संतोष अग्रवाल ने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए आज मोदी सरकार प्रथम आवश्यकता बन चुकी है, इसके पूर्व की सरकारों में देश की सुरक्षा व्यवस्था से पूरा देश परिचित है, उन्होंने कहा कि उन्हें एक घटना जो मनमोहन सिंह कार्यकाल में घटी थी, जिस पर देश विश्व जगत में शर्मसार हुआ था, उन्होंने बताया कि 2009 का आईपीएल भारत में नहीं दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और वजह थी कि चुनाव होने के कारण, भारत सरकार ने सुरक्षा के लिए मना कर दिया था, कहा था कि हालात ऐसे है कि देश में चुनाव हो रहे हैं और हम आईपीएल मेचो के दौरान सुरक्षा नहीं दे सकते हैं अब दिमाग से सोचो कि कैसी सरकार रही होगी जो अपने ही देश में आयोजन हो रहा है और उसके लिए वह सुरक्षा नहीं दे सकते थे, मजबूरी में इस पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में करना पड़ा था। उस समय देश में हालत इतने खतरनाक थे कि हर दिन किसी न किसी राज्य में बम धमाके होते थे, सिक्योरिटी पूरी तरह से लेप्स थी। ट्रेन में, मंदिर में, बस में, बस स्टेशन पर हर जगह धमाके होते थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज मोदी सरकार आने के बाद आप हालत देख लीजिए,वही भारत की सेना है, वही राज्यों की पुलिस है और वही भारत के नागरिक है हर तरफ शांति है, कहीं कोई बम धमाका नहीं, आईपीएल बड़े धूमधाम से चल रहा है और चुनाव भी बड़े आराम से हो रहे हैं। चुनाव के समय यह मत देखना की उम्मीदवार किसकी जाति का है उम्मीदवार आपकी जाति का है या नही, ये सोचकर वोट मत देना, क्योंकि यह चुनाव कोई नगर पालिका, वार्ड, पंच सरपंच और विधायक का नहीं है, यह देश का चुनाव है। देश की सुरक्षा के लिए मोदी जी का चुनाव करना हैं। एक तरफ मोदी है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी दल हैं।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व जिला भाजपा  अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि हालांकि कुछ लोग हैं जो हर जाति में है, अब वह चुनाव के समय पूरे एक्टिव हो गए हैं बोल रहे हैं कि हम तो इस जाति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हमारा पूरा का पूरा समाज मोदी से नाराज है, भाजपा से नाराज है। लेकिन यह सच नहीं है ऐसे लोग हर जातियों में होते हैं, बस उनको अब भ्रष्टाचारी दलों ने हायर करके उनकी जेब गर्म करके आगे लगा दिया है कि किसी तरह वोट तोड़ लिए जाए। श्री अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि ध्यान रहे जब देश में अराजकता होती है, आतंकवादी बम धमाके करते हैं तो आपकी जाति का उम्मीदवार उस जगह आपकी मदद करने को नहीं आएगा क्योंकि हो सकता है किसी धमाके में आप कुछ कर जाओ, क्या करेगा आपकी जाति का उम्मीदवार। इसलिए इस जातिवाद के बंधन से बाहर निकलकर राष्ट्रहित के लिए मतदान करिए और एक बार फिर मोदी जी की सरकार बनाए। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट दें जिनकी जीत पर पटाखे भारत में फोड़े जाएं ना कि पाकिस्तान में।

error: Content is protected !!