मोदी सरकार का बजट छलावा;देश की औद्योगिक इकाई बेचने की तैयारी- कुलबीर

 महंगाई में कोई लगाम नहीं, पुराने वादों दो करोड़ लोगों को नौकरी, 15 लाख हर खाते में आने बाबत कोई बात छूठ मोदी सरकार

राजनांदगांव। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मोदी सरकार का बजट छलावा देश की औद्योगिक इकाई बेचने की तैयारी केन्द्र सरकार का बजट बेहद ही निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुडी हुई चीजों का मंहगा कर देना ये दर्शाता है कि केंद्र सरकार को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है । लाखों युवाओं को रोजगार देने की बता करने वाली भाजपा नीत मोदी सरकार बजट में बेरोजगारों को छला है। अन्नदाता किसानों के सम्मान निधि में कोई बढ़ोतरी नही किया जाना किसानों के साथ छलाव है वहीं बजट में आम जनता को कोई खास राहत देते नजर नहीं आ रहा है। आम लोगों को लाभ पहुंचाने के बजाय कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को खत्म करने का काम किया गया है वहीं महिलाओं को इस केन्द्र सरकार ने धोखा दिया है, महंगाई पर लगाम लगाने वाली कोई बात नहीं दिखी। धान का कटोरा कहने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के साथ छला है। बजट में तो बाते बढ़ी-बढ़ी पर धरातल पर कुछ नहीं।
मंहगाई पर लगाम लगाने वाली कोई बात बजट में नहीं की गई है और मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि की गई है । कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से तमाम घोषणाएं की गई हैं जबकि आम जनता को कोई राहत नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!