रायपुर. 13 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार के 3 महीने पूरे हो रहे हैं. जिसको लेकर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, उसके पहले ही मोदी की महत्वपूर्ण गारंटियों को पूरा किया जा रहा है. 12 मार्च को कृषक उन्नत योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि दी जाएगी. प्रदेश में मुख्य कार्यक्रम बालोद जिले में रखा गया है. कृषक उन्नत योजना कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
आगे उन्होंने कहा, 12 मार्च को ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी भुगतान किया जाएगा. भूमिहीन कृषकों को दीनदयाल भूमिहीन मजदूर योजना के तहत मजदूर किसानों को 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष मिलना है, वो राशि भी सरकार देने जा रही है. भूमिहीन मजदूरों को राशि मिलनी है, जिसको लेकर सरकार ने 5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है.
आगे पूर्व विधायक ने कहा, यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा है. पूरे दुनिया में यूरिया के रेट बढ़ा हुआ है. सरकार यहां 300 रूपए में बेच रही है. पूरी दुनिया में 3000 रूपए में मिल रहा है. हमारी सरकार के कार्य से किसानों की आर्थिक प्रगति हो रही है. कल 12 तारीख का कार्यक्रम सभी जगह होना है. सभी जगह के लिए सरकार ने अतिथि तय कर दिया है.