मोदी के वादे “चाईना मॉल” नहीं, भारत के स्वर्णिम युग का भविष्य है – भरत वर्मा

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा इन दिनों डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के सघन जनसम्पर्क अभियान में है। इस दौरान श्री वर्मा जहॉ कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे है, वही चौक-बाजार क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसम्पर्क भी कर रहे है। ग्राम सोनेसरार, केसला, खैरी, कोपेडीह, धनडोंगरी, पिनकापार, मेढ़ा नवागांव व कोलिहापुरी में नागरिकों के साथ संवाद करते हुये उन्होनें कांग्रेस नेता प्रियंका गॉधी के इस कथन मोदी के वादे ‘‘चाईना मॉल है‘‘ पर कटाक्ष करते हुये कहा कि मोदी के कार्य उनके वायदे भारत के स्वर्णिम युग का भविष्य है। उन्होनंें जहॉ भारत की गिरी हुई अर्थव्यवस्था को विश्व के पॉचवे स्थान पर पहुंचा दिया और यह भी कहा है कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा तो यह अकाट्य सत्य है। मोदी के कार्यो से कांग्रेस डरी सहमी है, इसलिये उसके नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री वर्मा ने इस दौरान जोर देकर कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वर्णिम युग की शुरूआत हो चुकी है।विश्व पटल पर भारत की बढ़ती ताकत से जहॉ हमारे दुशमन पड़ोसी देश हतप्रभ है वही कांग्रेस के नेताओं के पेट में पता नहीं क्यों दर्द हो रहा हैं। जबकि उन्हे भारत की बढ़ती ताकत को स्वीकार करना चाहिये किन्तु क्षुद्र राजनैतिक स्वार्थो के चलते कांग्रेस मोदी का विरोधकरते-करते देश का विरोध करने लगी है। यही कारणहै कि चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुये चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष व उसमें भारत की बढ़त पर कांग्रेस के लोगो ने सवाल उठाये और तो और बालाकोट एयर स्ट्राईक पर भी गॉधी परिवार ने सवालिया निशान उठाया था।इनका भारत विरोधी चेहरा जनता की अदालत में उजागर हो चुका है इसका खामियाजा आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भुगतने को तैयार है।

error: Content is protected !!